‘60-40 नाय चलतौ’ , विधानसभा में बीजेपी का विरोध

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायक वेल में आ गए. ‘60-40 नाय चलतौ’ लिखा टी-शर्ट पहनकर भाजपा विधायकों ने सदन में नारेबाजी की, मेज थपथपाया और तालियां बजाकर भी विरोध किया. स्पीकर बार- बार आग्रह करते रहे कि प्रश्नकाल चलने दिया जाय, हमको भी एक दो सवाल लेकर बोहनी करने दिया जाय लेकिन भाजपा के विधायक उनकी बातों को अनसुनी कर हंगामा करते रहे. स्पीकर ने भाजपा विधायकों से कहा रोज-रोज आपका हंगामा नहीं चलेगा. एकाध सवाल का बोहनी हमको भी करने दीजिए. कहा कि रोज प्रश्नकाल बाधित करना ठीक नहीं है. बाद में स्पीकर ने 11.30 बजे सदन की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Share This Article