महिला के साथ यौन शोषण मामले में आरोपी पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव की क्रिमिनल रिव्यू की सुनवाई गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में हुई. मामले में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार की कोर्ट ने प्रदीप यादव के खिलाफ दुमका के एमपी / एमएलए कोर्ट में इस मामले से संबंधित चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया की मामले की सूचक (पीड़िता) के एड्रेस पर नोटिस नहीं पहुंच सका है. इस पर कोर्ट ने सूचक का सही एड्रेस की जानकारी लेकर उसे फिर से नोटिस करने का निर्देश दिया मामले की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी.