आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की तैयारी अभी से शुरू भी हो गई है. खासतौर पर फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी आईपीएल सीजन के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. वह इस ग्रैंड लीग के पहले बैटिंग की जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. धोनी का अब एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह नो लुक सिक्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस को धोनी का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
धोनी इस बार नेट्स में बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि थाला का बल्ला इस बार आईपीएल में विपक्षी टीमों के खिलाफ खूब गरजेगा.