लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

Frontline News Desk
1 Min Read

लातेहार पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर कुलदीप मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. कुलदीप मेहता पूर्व में माओवादी और जेजेएमपी जैसे नक्सली संगठनों में भी काम कर चुका था. कुलदीप अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में दहशत फैलाने की योजना बना रहा था.

 

दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी नक्सली संगठन का एक दस्ता बरियातू थाना क्षेत्र के पिपराडीह के इलाके में जमा हुआ है. साथ ही यह भी सूचना थी कि नक्सली क्षेत्र में दहशत फैला कर लेवी वसूलने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर बालूमाथ डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई. टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. वहीं पुलिस को देख कर नक्सली वहां से भागने लगे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर एक उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार उग्रवादी कुलदीप मेहता टीएसपीसी नक्सली संगठन का सब जोनल कमांडर है. कुलदीप मेहता लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हेया गांव का रहने वाला है.

Share This Article