रामनवमी पूजा व सरहुल पर्व के मद्देनजर बुढ़मू थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बुढ़मू : रामनवमी पूजा व सरहुल पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार 18 मार्च को बुढ़मू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न । बैठक की अध्यक्षता अंचलधिकारी शंकर कुमार विधार्थी ने की।बैठक में पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, अस्थाई झांकी का समय निर्धारित करने , संवेदनशील इलाकों में प्रशासन की गस्ती लगातार करने, हुड़दंगियों पर नजर रखने सहित अन्य मामलों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक मे अपनी अपनी विचारों को व्यक्त करते हुए शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि पूजा के दौरान हम सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारे व शांति पूर्ण माहौल मे पर्व मनाएंगे, और सभी सम्प्रदाय के लोगो के भावनाओं का सम्मान होगा,इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा की सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें,कोई अफवाह फैलाये इसकी सूचना तुरंत मुझे दे।अंचलधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं। सरकार के कुछ प्रतिबंधों के साथ गाइडलाइन का पालन सभी अखाड़ों को करना है। इसके अलावा उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश शांति समिति के सदस्यों को दी।
बैठक में मुख्य रूप से मांडर सर्कल इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर, थाना प्रभारी कमलेश राय, जिला परिषद सदस्य पश्चिमी रामजीत गंझु, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उप-प्रमुख हरदेव साहू,पूर्व प्रमुख रामेश्वर पाहन, समाजसेवी रत्न प्रकाश सिंह, मोहन जायसवाल, दारा सिंह, इदु खान, कुंवर यादव, जनार्दन मिश्रा, बुढ़मू मुखिया गोवर्धन लोहार सहित 14 पंचायत के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी सहित शांति समिति के सदस्य व बुद्धिजीवी शामिल थे.