झारखंड में H3N2 इन्फ्लूएंजा की दस्तक, कोरोना के भी मिले 5 मरीज

Frontline News Desk
1 Min Read

टीएमएच में शनिवार को H3N2 वायरस की एक व्यक्ति में पुष्टि हुई है. राज्य में ये पहला केस है. फिलहाल मरीज को आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है. बताते चलें कि कोरोना और H3N2 इंफ्लूएंजा के लक्षण काफी मिलते जुलते है. ऐसे में लोगों को अब पहले से ज्यादा अलर्ट रहने की जरुरत है. वहीं एक्सपर्ट्स ने लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से मिलने की सलाह दी है.

 

वहीं कोरोना भी राज्य में तेजी से पांव पसारने लगा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 नए केस सामने आए है. जिसमें रांची और वेस्ट सिंहभूम में 2 2 मरीज है, जबकि एक मरीज देवघर में मिला है. इसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है.

Share This Article