ग्राम प्रधानों की हुई बैठक, कहा राज्य मे ग्राम प्रधानों को दी जाय पूर्ण अधिकार
बुढ़मू : चेड़ी सरना सिदरोल मे राँची जिला ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता उमेश बड़ाईक ने की, बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधानों ने कहा की सरकार ग्राम प्रधानों को पूर्ण अधिकार दे, साथ ही राज्य मे पेशा क़ानून लागु करें , इसके साथ ही सीएनटी एसपीटी एक्ट सख़्ती से लागु करें जिससे आदिवासियों की जमीन की बिक्री बंद हो सके.उन्होने कहा की ग्राम प्रधानों की अनुमति के बाद ही राज्य मे आदिवासियों की जमीन की खरीद बिक्री हो वह भी ज्यादा जरुरी हो तो ही बिक्री हो,इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को प्रतिमाह मानदेय भुगतान भी सरकार प्रखंड या अंचल कार्यालय से करने की व्यवस्था करें. इससे संबंधित मांग पत्र भी सरकार को जल्दी सौंपने की बात ग्राम प्रधानों ने कहीं है.
मौक़े पर
चकमे गाँव के ग्राम प्रधान बलदेव पहान, इचापिरी गाँव के ग्राम प्रधान शंकर दयाल पहान, एरुद गाँव के ग्राम प्रधान राजेश पहान,करम्बा के सखीन्द्र पहान, नावाड़ी के सोमेश्वर पहान, अखतान के बंधु पहान, आरा देवरखण्ड के पूषा पहान, खखरा के पूषा पहान व बुढ़मू के ग्राम प्रधान शशिकांत पहान मौजूद थे. उक्त जानकारी ग्राम प्रधान अध्यक्ष उमेश बड़ाईक ने दी.