जेएसएससी ने निकाली भर्ती, आप भी करें आवेदन

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन जारी किया है. जारी विज्ञापन में कुल 690 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की तिथि 5 अप्रैल से लेकर 4 मई तक है. आवेदन से जुड़ी सभी बातें आयोग की वेबसाइट https://www.jssc.nic.in पर देखी जा सकती है.

 

जारी विज्ञापन भौतिकी शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के रिक्त पदों के लिए है. तीनों ही विषय में क्रमशः 230, 230, 230 (कुल 690) पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अलग-अलग पद स्वीकृत हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है. न्यूनतम आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. वहीं, अधिकतम उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2019 रखी गई है.

 

- Advertisement -
Share This Article