पबिया मंडल के कुरता पंचायत में भाजपा की हुई बैठक , बुथ कमेटी और सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

Frontline News Desk
2 Min Read

पबिया मंडल के कुरता पंचायत में भाजपा की हुई बैठक , बुथ कमेटी और सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

 

 

फ्रंटलाइन जामताड़ा संवादाता: योगेश कुमार

- Advertisement -

जामताड़ा :  जिले के भारतीय जनता पार्टी के तत्वधान में नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पबिया मंडल के कुरता पंचायत के बूथ संख्या 98 में वरिष्ठ भाजपा नेता दुबराज मंडल के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित किया गया जिसमें बुथ सशक्तिकरण एवं राष्ट्रपति के अभिभाषण को बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के बीच पढ़ कर सुनाया गया । वही बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश व्यापी दस दिवसीय बूथ सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ एक साथ किया गया है। अभियान निरंतर 27 मार्च तक प्रत्येक बूथ को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया गया है इसके साथ जिले के सभी बूथों में कार्यकर्ताओं के बीच महामहिम राष्ट्रपति की बजट अभिभाषण को पढ़ कर सुनना है। आगे मंडल ने कहा कि जिले के अंदर जितने भी कमज़ोर बुथ है उन बूथों पर विशेष सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बूथों को मजबूत करना है । वहीं मौके पर राजकुमार भंडारी ,मनोज कुमार मंडल,राहुल कुमार , सदानंद मंडल, कुंती देवी, मीना देवी, प्रीतम मंडल,लालमोहन मंडल,मनोज कुमार मंडल, काशी नाथ प्रसाद ,दिलीप मंडल,भीम मंडल समेत काफ़ी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

Share This Article