घर में लगी आग हजारों की संपत्ति जल कर राख

Frontline News Desk
1 Min Read

घर में लगी आग हजारों की संपत्ति जल कर राख

 

 

 

- Advertisement -

 

नारायणपुर :  प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत के लोकोनिया गांव में देर शाम शॉर्ट सर्किट होने के कारण अनाथ दे के एक कच्चा मकान में आग लग गई घर वालो को जैसे पता चला , आग विशाल रूप में परिवर्तित हो चुका था , मौके पर ही पूरे गांव के लोग जमा हो गया , जिसके बाद अग्निशामक को फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया , वहीं ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद अग्निशामक गाड़ी पहुंचने के पहले ही काफी हद तक आग में काबू पा लिया गया था , जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि घटना देर शाम 7:00 बजे की है जब शार्ट सर्किट के कारण पूरे घर में आग लग गई और हजारों कि संपत्ति जल कर राख हो गई वही गरीमत रही कि इस पूरी घटना में किसी को कोई हताहत नहीं हुई औरजाल माल को कोई हानि नहीं हुई।

Share This Article