जय जय श्री राम के नारों से गूंजा इटखोरी प्रखंड, चैती दुर्गा पूजा समिति चौपियाबागी की भव्य कलश यात्रा

Frontline News Desk
2 Min Read

चैती दुर्गा पूजा समिति चौपियाबागी की तरफ से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया. इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया. कलश यात्रा पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय रहा . कलश यात्रा को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.

चैती दुर्गा पूजा चौपियाबागी में पूजा का खासा महत्व है. यहां कई वर्षों की पौराणिक परंपरा को आज भी जिंदा रखने की कोशिश हर वर्ष की जाती है. प्रधान प्रोहित मनोज कुमार पांडेय के अनुसार लगभग 55 वर्ष से यहां हर वर्ष माता की पूजा की जा रही है. यहां के पूजा में लोगों की अटूट आस्था है. मान्यता है कि चैत मास में मां काली की पूजा करने से लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. यही वजह है कि हर वर्ष सोनिया स्थित काली मंडप में कलश स्थापना कर मां काली की पूजा की जाती है. यहां अभी भी नाटक की परंपरा को जिंदा रखा गया है. हर वर्ष स्थानियों युवाओं के द्वारा यहां नाटक का आयोजन किया जाता है. जिसे देखने के लिए आज भी लोगों में उत्साह रहता है. आज के कलश यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर और भाजपा नेता अभिषेक रामाधीन उपस्थित रहे. इसके साथ ही जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी की भी उपस्थिति रही.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा चैती दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की भूमिका अहम रही.

Share This Article