झारखंड में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है . पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के लिए एटीएस से लेकर जिला पुलिस व सीआरपीएफ के 13 हजार से अधिक फोर्स सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया है . इसमें सबसे अधिक पुलिस बल की तैनाती रांची और हजारीबाग जिला में की गयी है . सभी रेंज डीआइजी को भी अलग से 150 150 समेत कुल 1100 सशस्त्र बल और लाठी बल उपलब्ध कराया गया है
पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से पूरे राज्य में शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए वहां एक डीएआईजी, तीन एसपी तीन डीएसपी और तीन इंस्पेक्टर की बहाली 29 मार्च से होगी… पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम में ड्यूटी तीन शिफ्ट में रामनवमी की समाप्ति तक रहेगी… रांची जिले को एक कंपनी रैफ के अलावा दो कंपनी रैप भी प्रदान की गई है…. रांची में रामनवमी की समाप्ति के बाद रैफ को हजारीबाग भेज दिया जाएगा.
जमशेदपुर में चार डीएसपी के अलावा एक कंपनी सीआरपीएफ और एक कंपनी रैप की तैनाती की गयी है . हजारीबाग जिला में 14 डीएसपी , 20 इंस्पेक्टर , 250 सब इंस्पेक्टर और एएसआई के अलावा एक कंपनी रैफ , एक कंपनी रैप और एटीएस टीम भी तैनात की गयी है . गिरिडीह में छह डीएसपी , पांच इंस्पेक्टर , एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है . यहां भी रामनवमी की समाप्ति के बाद सीआरपीएफ को हजारीबाग जिला भेज दिया जायेगा . पलामू में एक कंपनी महिला सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है . लोहरदगा में तीन डीएसपी , 20 एसआइ और एएसआइ के अलावा एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती है . पलामू और लोहरदगा से भी रामनवमी की समाप्ति के बाद सीआरपीएफ को हजारीबाग जिला भेज दिया जायेगा . दुमका में एक कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है.