तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो शेयर करने को लेकर यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई के पूछताछ के बाद अब उसे तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गयी. कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी को मंजूरी दी है. अब तमिलनाडु पुलिस उसे तमिलनाडु ले जाकर पूछताछ करेगी. इससे पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने सोमवार को मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल भेज दिया था. उसका चार दिन का ईओयू रिमांड सोमवार को खत्म हो गया था. सूत्रों के अनुसार, मनीष को विमान से तमिलनाडु ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु की पुलिस अपने साथ लेकर जाने के लिए मंगलवार को बेउर जेल पहुंची. तमिलनाडु की पुलिस ने अदालत में आवेदन देकर मनीष कश्यप को तमिलनाडु की अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट देने का अनुरोध किया था. अदालत ने तमिलनाडु पुलिस को 31 मार्च तक मदुरई की अदालत में पेश करने का आदेश दिया है. मदुरई कोर्ट में पेशी के बाद तमिलनाडु पुलिस 15 दिनों की रिमांड मांगेगी.