महिला ने 3 बच्चों के साथ की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिले शव
प्रमंडलीय मुख्यलाय मेदिनीनगर में एक महिला ने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है. महिला और बच्चों के शव ट्रैक पर पड़े हुए मिले. सभी बच्चों की उम्र 3 वर्ष से 7 वर्ष के बीच की थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन खुद की.
जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान मनीता देवी के रूप में हुई है. मृतक महिला मनीता देवी की शादी हरिहरगंज थाना क्षेत्र एक रवि सिंह के साथ हुई थी. जानकारी के अनुसार महिला 20 दिनों पहले अपने घर से बाहर निकली थी आज अपने बच्चों के साथ कहीं जा रही थी. पुलिस ने मौके से एक मोबाइल बरामद किया है और मोबाइल के आधार पर अन्य बिंदु पर भी जांच की जा रही है.