वडोदरा में रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव

Frontline News Desk
2 Min Read

गुजरात के वडोदरा में एक मस्जिद के सामने रामनवमी शोभा यात्रा निकलने के दौरान पथराव किया गया, वहीं महाराष्ट्र के संभाजी नगर और जलगांव में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हुई. जलगांव में मस्जिद के बाहर गाना बजाने पर हिंसा भड़की. वहीं संभाजी नगर में कई वाहनों में आग लगा दी गई और पथराव हुआ. इससे तीनों जगहों पर स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. हालांकि पुलिस का कहना है कि अब कोई समस्या नहीं है और इलाके में शांति कायम है.

 

वडोदरा में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एक मस्जिद के सामने असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की कोशिश की गई है. जानकारी के अनुसार रथ यात्रा के फतेपुरा से रवाना होने से पहले उस पर पत्थर फेंके गए. तोड़फोड़ किये जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि पथराव की घटना होते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया. पुलिस का कहना है कि लोगों को उनके घर भेज दिया गया है और कोई घायल नहीं हुआ है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. श्रद्धालुओं ने बताया कि जब शोभा-यात्रा निकल रही थी, उस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था, तभी अचानक पथराव हो गया और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. पथराव से वाहनों के शीशे टूट गए और स्थानीय महिलाओं पर भी पथराव किया गया, जिससे लोग भड़क गए. वहीं वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा कि सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था.

Share This Article