Frontline News Desk
2 Min Read

सिकदारडीह गाँव में चैती काली पूजा का हुवा आयोजन।

फ्रंटलाइन जामताड़ा संवादाता : योगेश कुमार

 

 

- Advertisement -

जामताड़ा/नारायणपुर :  नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के सिकदारडीह गांव में स्थित( कुल देवी) मां काली मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया। जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। बताते चले की सदियों पुरानी परंपरा चला आ रही है की चैत माह मंगलवार एवं शनिवार को मां काली की विधिवत् पूजा अर्चना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है । वही मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चैती काली पूजा का आयोजन किया गया वही सिकदारडीह ग्राम के पंडित हरिदयाल पांडे के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना किया गया। साथ ही आरती , महाप्रसाद आदि का वितरण किया गया ततपश्चात  गांव के ही क्रम पेड़ के नीचे स्थित कुद्रा साहेब बाबा का भी पूजा अर्चना किया गया , मान्यता है की यहां जो कोई भी अपनी मनोकामना लेकर आता है वह कभी भी खाली नहीं जाता है । ग्रामीणों का यहां अटूट विश्वास है की यहां प्रत्येक वर्ष विधिवत पूजा अर्चना किया जाता है। जिससे गांव में सुख शांति बनी रहती है। वही लोगो में विश्वास है की संपूर्ण गांव की रक्षा बाबा खुद करते है जिससे गांव में आस पास के इलाके के सभी लोगो के प्रति अटूट श्रद्धा एवं विश्वास है। वही मौके पर गोपाल राय , किशन राय , महावीर राय , पंचानन मंडल , लालबहादुर मंडल , छोटेलाल महतो आदि ग्राम के बूढ़े बुजुर्ग बच्चे महिला पुरुष मौजूद थे।

Share This Article