मेला का बेहतर आयोजन करने के लिए उमेडंडा मेला कमेटी को धन्यवाद : एसएसपी
बुढ़मू – सोशल मिडिया में भ्रामक खबर फैलाना गैरकानूनी है कोई भी इस तरह की खबरों को वायरल करता है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सायबर क्राइम आम बात हो गयी है किसी को भी एटीएम, ओटीपी वगैरह की जानकारी नहीं दे और इस तरह की बात सामने आने पर तुरंत जाकर अपने बैंक की शाखा से संपर्क करें उक्त बातें बुधवार को उमेडंडा में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी कुमार कौशल ने अपने संबोधन में कही साथ ही इतनी कम जगह पर मेला का बेहतर आयोजन करने के लिए उमेडंडा मेला कमेटी को धन्यवाद दिया। इससे पहले उमेडंडा मेला समिति के संरक्षक मोहन जयसवाल ने एसएसपी को तलवार और मोमेंटम देकर सम्मानित किया। मेला कमेटी के द्वारा डीएसपी अनिमेष नैथानी, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य मनोज वाजपेयी, रामजीत गंझू, उपप्रमुख हरदेव साहु व अन्य अतिथियांे को बैच व माला पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर रत्नप्रकाश सिंह, सुदामा नायक, सुनील साहु, मुखिया सुमित्रा देवी, दशमी देवी सहित अन्य मौजूद थे।