पांच पुलिस वालों का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार

Frontline News Desk
1 Min Read

नक्सल फ्रंट पर झारखंड पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. एनआईए की वांटेड सूची में शामिल और पांच पुलिसकर्मियों के हत्यारे कुख्यात नक्सली प्रदीप मंडल को पश्चिम बंगाल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार प्रदीप मंडल पर 50 हजार का इनाम था.

 

झारखंड के तिरुलडीह में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या और हथियार लूट मामले में शामिल प्रदीप मंडल उर्फ डॉक्टर को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रदीप मंडल की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के हुगली से हुई है. एनआईए की तरफ से प्रदीप मंडल पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. झारखंड पुलिस के इनपुट पर उसे गिरफ्तार किया गया है.

 

- Advertisement -

प्रदीप मंडल उर्फ डॉक्टर झारखंड के कोल्हान में सक्रिय था.झारखंड में एक दर्जन से ज्यादा नक्सली कांडों में उसकी संलिप्तता थी. प्रदीप मंडल के खिलाफ गालूडीह, घाटशिला, बोड़ाम, गुड़बांधा और पटमदा थाने में कई केस दर्ज हैं.

 

 

Share This Article