करेंट लगने से युवक की मौत

Frontline News Desk
2 Min Read

करंट लगने से युवक की मौत

 

 

 

- Advertisement -

 

जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया जबरदाहा मार्ग में स्थित पॉवर हाउस के समीप 2 लाख 20 हज़ार के टावर में चढ़ कर करेंट तार को छुने से घटना स्थल पर ही मौत गई , जानकारी के अनुसार साढ़े तीन बजे घटना की सूचना ग्रामीणों ने नारायणपुर थाना को दी जिसके बाद ,सूचना पा कर थाना प्रभारी अभय कुमार , एसआई दीपक ठाकुर समेत पुलिस दल बाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा जिसके बाद , युवक के पास से मिली मोबाइल को पुलिस के द्वारा जांच के क्रम में युवक का पहचान हो पाया , जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई , वही मृत युवक की पहचान बरियारपुर गांव के चेतन मंडल , पिता सुरेश मंडल ,( 25 )के रूप में हु़वा हैं। , घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पिछले छः माह से युवक का मानसिक स्थिति ख़राब चल रहा था , जिसका इलाज भी निजी अस्पताल में कराया जा रहा था , मौके पर परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति खराब रहने के कारण बुधवार देर रात को करीब साढ़े दस बजे घर से बाहर निकल गया जिसके बाद परिजनों के द्वारा सारी रात खोज बिन किया गया और वह नही मिला , जिसके बाद गुरुवार को घटना की सूचना पुलिस के द्वारा मिली , वही घटना की सूचना मिलते ही बात आग की तरह फैल गई , चश्मदीदो की माने तो घटना रात की ही बताया जा रहा है , परंतु सुनसान और मैन रोड से दूर होने के कारण लोगो का ध्यान इस और नही आया होगा , इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालो का रो रो कर भूरा हाल हो गया है , वही मृतक की पीछे पत्नी तीन बच्चे बड़ा लड़का उम्र (4) , लड़की (2) वही ढ़ाई तीन माह का दुदमुहा बेटा समेत पूरा परिवार छोड़ गया,वही घटना के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया।

Share This Article