सांसद संजय सेठ ने की सर जे सी अकादमी की तारीफ, कहा यहाँ के बच्चे है काफ़ी स्मार्ट 

Frontline News Desk
2 Min Read

सांसद संजय सेठ ने की सर जे सी अकादमी की तारीफ, कहा यहाँ के बच्चे है काफ़ी स्मार्ट 

 

उद्घाटन समारोह मे बतौर अतिथि छात्रों को कर रहे थे सम्बोधित 

 

- Advertisement -

बुढ़मू: सर जे.सी.अकादमी स्कूल ठाकुरगाँव मे उच्च तकनीक शिक्षा हेतु डिजिटलाईजेशन सिस्टम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रांची लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय सेठ, पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी राँची कमला सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया.मौक़े पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्री सेठ ने कहा की मैं छात्रों की बातो से काफ़ी प्रभावित हुँ, इसकी उच्च शिक्षा देख मन काफ़ी प्रफुल्लित महसूस कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा की आज यहाँ की शिक्षा देख लैरेटो विद्यालय की याद आ गई, यहाँ के बच्चे काफ़ी स्मार्ट है. श्री सेठ ने सर जे सी अकादमी स्कूल ठाकुर गाँव की जमकर तारीफे की.इस दौरान स्कूल के संयोजक अखिलेश चतुर्वेदी के द्वारा स्कूल मे व्यवस्थित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुविधाओं से अतिथियों को अवगत कराया, इस दौरान छात्रों ने अपने कला व प्रशिक्षण को भी प्रदर्शित किया जिससे प्रभावित होकर अतिथियों ने पुरस्कार देकर छात्रों का मनोबल को बढ़ाया. इसके पूर्व अतिथियों को शिक्षकों द्वारा बुके प्रदान कर स्वागत किया गया, बताते चले की सर जे सी अकादमी स्कूल मे उच्च तकनिकी शिक्षा हेतु डिजिटलजेश सिस्टम को लागु किया गया है छोटे बच्चों की पढ़ाई डिजिटल बने इसके लिए 14 क्लास रूम मे स्मार्ट टीवी और शिक्षकों के लिए 14 टैब कनेक्टविटी से प्रशिक्षण देने की सुविधा बनाई गई है, इस सुविधा देख सांसद संजय सेठ भी काफ़ी प्रभावित हुए.ज्ञात हो की क्षेत्र मे यह पहला विद्यालय है जो डिजिटल से लैस है. मौक़े पर स्कूल के निदेशक मानस कोकिला श्रीमती शिव कुमारी देवी, ठाकुर गाँव के थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, जिला परिषद मनोज वाजपेयी, राँची जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती देवी, गुरूगाई मुखिया जयंती देवी, ठाकुर गाँव मुखिया सचिन पाहन, समाजसेवी गोपाल तिवारी, उप प्राचार्य मोहम्मद रजा, कमल मोदी समेत अभिभावक उपस्थित थे।

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।