पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, ओवरऑल का खिताब शारदा ग्लोबलस्कूल के धैर्य पोद्दार को

Frontline News Desk
2 Min Read

 

ओवरऑल का खिताब शारदा ग्लोबलस्कूल के धैर्य पोद्दार ने जीता वही संत माइकल स्कूल के कुणाल कुमार दूसरे स्थान पर रहे ।

 

जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता के पहले स्थान पर डीएवी हेहल स्कूल के अयंत वर्मा दूसरे स्थान पर डीएवी हेहल के ही आरव वर्मा वहीं तीसरे स्थान पर सदानंद स्कूल के रौनक कुमार रहे

- Advertisement -

 

Ranchi : झारखंड पैरंट्स एसोसिएशन की ओर से शास्त्री नगर रातू रोड में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ! इस आयोजन में शहर के विभिन्न स्कूलों के दर्जनों बच्चों ने भाग लिया! कार्यक्रम का आयोजन झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन रांची जिला महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता वर्मा के द्वारा आयोजित की गई थी

 

 

 

- Advertisement -

इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गों के लिए कई रचनात्मक थीम पर बच्चों के बीच यह कार्यक्रम रखा गया जिसमें बच्चों ने अपने हुनर और टैलेंट और काबिलियत का परिचय देते हुए काफी अच्छी पेंटिंग बनाया इस अवसर पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय राय ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट ,मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान अजय राय ने कहा कि बच्चों के प्रतिभा को निखारने का यह अच्छा प्रयास है । बच्चों में जो प्रतिभाएं हैं हुनर है और कुछ नया करने का जज्बा लगातार उन में विकसित हो रही है ऐसे में इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से इसका काफी फायदा उनको होगा।

 

 

- Advertisement -

इस अवसर पर झारखंड पैरंट्स एसोसिएशन रांची जिला महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता वर्मा ने कहा की आने वाले समय में कई ऐसे रचनात्मक कार्यों को पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो।
कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागी बच्चों को झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से सर्टिफिकेट और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया.

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।