सड़क दुर्घटना मे एक घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सीएचसी बुढ़मू का घेराव

Frontline News Desk
2 Min Read

सड़क दुर्घटना मे एक घायल,डॉक्टर रहे अनुपस्थित.

 

 

आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले किया बुढ़मू रांची व बुढ़मू मांडर मुख्यपथ जाम.थाना प्रभारी के समझाने पर हटा जाम, फिर ग्रामीणों ने घेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू.

- Advertisement -

 

बुढ़मू : अहले सुबह सिदरोल मोड़ के पास हुए सड़क हादसे मे राय निवासी वसिम अकरम(30वर्ष ) घायल हो गया. ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से घायलवस्था मे सीएचसी बुढ़मू लाया गया जहाँ डॉक्टरो की अनुपस्थिति देख ग्रामीण भड़क गए और आक्रोषित ग्रामीणों ने बुढ़मू रांची व बुढ़मू मांडर मुख्यपथ को जाम कर दिया है.साथ ही घायल वसिम अकरम को रिम्स भेज दिया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है.जामकर्ताओ का सहयोग आनेजाने वाले राहगीरों का भी मिला रहा है इसका मुख्य करना सीएचसी का लचर व्यवस्था व डॉक्टरो की लगातार अनुपस्थिति होना है.

सीएचसी मे नहीं रहते है डॉक्टर : करोड़ो की लागत से बने सीएचसी व डॉक्टर भवन आज भी वीरान पड़ा हुवा है ना ही सीएचसी मे डॉक्टरो की उपस्थिति रहती है और ना ही आवास मे डॉक्टर रहते है जिसका खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है. ग्रामीण लगातार सीएचसी की लचार व्यवस्था की भेट चढ़ता आया है जिससे ग्रामीणों मे उबाल है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले किया रोड जाम फिर घेरा सीएचसी : लगातार डॉक्टरो की सीएचसी बुढ़मू मे अनुपस्थिति से आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले तो मुख्यपथ को किया जाम, थाना प्रभारी कमलेश राय के समझाने के बाद ग्रामीणों ने पथ छोड़ सीएचसी बुढ़मू का घेराव कर दिया है.

क्या है ग्रामीणों की मांगे : ग्रामीणों का कहना है की लगातार डॉक्टरो की उपस्थिति सीएचसी बुढ़मू मे होनी चाहिए. अगर सीएचसी मे डॉक्टरो की उपस्थिति नहीं रहती है तो सीएचसी को बंद कर देनी चाहिए.बुढ़मू व आसपास के ग्रामीण रामभरोसे है.खबर लिखें जाने तक सीएचसी बुढ़मू का घेराव किये हुए थे ग्रामीण.

- Advertisement -
Share This Article