चुनाव में ज्यादा सीट जितने पर फोकस : एनोस
Ranchi : झारखंड पार्टी का दो दिवसीय केन्द्रीय महाधिवेशन शनिवार को शुरु हुआ. कार्यक्रम में झापा के प्रधान महासचिव अशोक भगत ने राच्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज जल, जंगल और जमीन की राजनीति कर सत्ता पर काबिज होने वाले लोग अपने नीति और सिद्धांत से भटक गए है. जिसका परिणाम यह हुआ कि झारखंड का विकास होने के बजाय विनाश हो रहा है. जबकि झापा आज भी अपने नीति और सिद्धांत की राजनीति करके जनता औऱ कार्यकर्त्ताओ का भरोसा जितने में कामयाब रही है. कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व महाधिवकता अजीत कुमार ने कहा कि सरकार लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है. चुनाव में जनता से किये वादे को निभाने में हेमंत सरकार नाकाम रही है. वहीं झापा के केन्द्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के च्यादा से च्यादा विधायक और सांसद चुनकर आये इसके लिए रणनीति बनाने की जरूरत है. अधिवेशन में पूर्व सांसद चित्रिसेन सिंकू , प्रतिमा सोरेंग, दुतामि हेम्ब्रम, रिजवान अहमद व अन्य शामिल हुए.