खरवार भोगता समाज विकास संघ रामगढ़ जिला समिति गठन
अजय गंझू अध्यक्ष एव कजरु गंझू सचिव बने
रांची।खरवार भोगता समाज विकास संघ रामगढ़ जिला समिति की बैठक गुरुवार को रामगढ़ तुलसी स्मृति भवन में हुई।जिसकी अध्यक्षता बासुदेव गंझू तथा संचालन कजरु गंझू ने किया।बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू, केंद्रीय सचिव जगरनाथ भोगता, पूर्व अध्यक्ष कैलाश गंझू, केंद्रीय सलाहकार झलकु गंझु, केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामनाथ गंझू,केंद्रीय प्रवक्ता देवनारायण गंझू, युवा संघ केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सिंह भोगता, केंद्रीय सदस्य विश्वनाथ गंझू आदि उपस्थित थे।बैठक में जिला समिति का पुनर्गठन एव सीएनटी एक्ट के तहत भूमि वापसी पर चर्चा हुई।
वहीं बैठक में सर्वसम्मति से जिला समिति का चयन किया गया।जिसमे अध्यक्ष अजय गंझू, सचिव कजरु गंझू,कोषाध्यक्ष मंजीत भोगता, सरंक्षक बासुदेव गंझू,उपाध्यक्ष योगेंद्र भोगता, रामदयाल गंझू,सुखदेव गंझू,सहसचिव कृष्णा भोगता को बनाया गया है।बैठक में परमेश्वर भोगता, नरेश गंझू,गुजर गंझू, शिवनाथ भोगता, दिलीप गंझू,शनीचरवा गंझू,सुखलाल गंझू,रामदयाल गंझू,शिबू गंझू, संजय गंझू, महेंद्र गंझू, रंजीत गंझू,देव कुमार भोगता, वंशी गंझू,गुणाधर गंझू,कृष्णा भोगता,मंजीत सिंह भोगता, अजय गंझू,दिवाकर भोगता,अविनाश भोगता, हरिहर भोगता, दिलु गंझू,सुरेश गंझू, गणेश कुमार गंझू, सुलेन्द्र गंझू, सुखदेव गंझू, विनोद कुमार भोगता, राजकुमार भोगता नरेंद्र गंझू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे