बिंजा के दर्जनों ग्रामीणों ने थामा JMM का दामन

Frontline News Desk
2 Min Read

बिंजा के दर्जनों ग्रामीणों ने थामा JMM का दामन.

 

 

 

- Advertisement -

बुढ़मू : 31 जुलाई को बुढ़मू प्रखंड के अंतिम गांव बिंजा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक दिवसीय सदस्यता अभियान एवं जन सभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने किया, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम एवं विशिष्ट अतिथि जिला सचिव हेमलाल मेहता, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा शामिल हुए, सभा में बतौर अतिथि शमीम बड़ेहार, लाला महली, जावेद अख्तर ,आरती देवी, मालती देवी, सुनीता देवी, एवं अन्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मुस्लिम लाल मांझी ने किया. इस दौरान बिंजा पंचायत के सैकड़ो लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किया, सदस्यता ग्रहण करने वाले ग्रामीणों को आये हुए मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने माला एवं पार्टी का दुपट्टा देकर स्वागत किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जल जंगल और गरीब किसान की पार्टी है जिनकी आस्था रखते हुए यहां पर सैकड़ो लोगों ने आज पार्टी का दामन थामा है एवं पार्टी पर अपनी आस्था व्यक्त किया है.इस दौरान उन्होंने खुल रहे छापर कोयलयरी पर अपना निशाना साधते हुए कहा की जो कंपनियां यहां पर आकर यहां के गरीबों को बगैर मुआवजा दिए उन्हें विस्थापन करने की कोशिश कर रहे हैं यह कतई होने नहीं दिया जाएगा। मैं कल ही इस संबंध में हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन से बात कर स्थिति से अवगत कराएंगे तथा इस क्षेत्र की जनता की समस्या को दूर करेंगे.

 

इन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की : महेंद्र हसदा ,सुरेश मरांडी, राज टुडू,अशोक मरांडी ,महादेव टुडू, राधा मरांडी, शंकर मांझी, चरकू मांझी, रमेश टुडू, विनोद मांझी, श्री राम टुडू, चकलेश्वर ,अजय मरांडी, ललिता हसदा, खुशबू सोरेन ,साहब राम मांझी सहित दो दर्जन ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

Share This Article