विधानसभा के सामने महाधरना में शामिल हुए आदर्श उच्च विद्यालय के शिक्षक
मैकलुस्कीगंज।आदर्श उच्च विद्यालय मैकलुस्कीगंज के शिक्षक विधानसभा के सामने महाधरना में शामिल हुए।झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पूरे राज्य से वित्त रहित शिक्षक कर्मी धरना में शामिल हुए।साथ ही मोर्चा के सभी पदाधिकारी शामिल हुए।आदर्श उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद साहू ने बताया कि वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने वित्त रहित स्कूल कॉलेजों के अधिग्रहण एव तत्काल घाटा अनुदान देने आदि मांग को लेकर क्रमवार आंदोलन किया जा रहा है।इसी क्रम में सोमवार को विधानसभा के सामने महाधरना दिया गया।वही नौ अगस्त कक पूरे राज्य के शिक्षक कर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।महाधरना में शिक्षक गोपाल प्रसाद ,जयप्रकाश यादव एडवर्ड, निर्मल ,राधा, सुधीर पांडेय, लखन प्रसाद आदि शामिल हुए