विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बुढ़मू में आदिवासी समाज द्वारा बाईक रैली
बुढ़मू : विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बुढ़मू में आदिवासी समाज द्वारा बाईक रैली निकाली गयी।रैली के पूर्व समुदाय के दर्जनों लोग प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में जमा हुए जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इसके बाद बाईक रैली स्टेडियम से निकल ठाकुर गांव की ओर गयी जहाँ से लौटकर स्टेडियम में सभा मे तब्दील हो गया।सरना झंडा के साथ निकाले गये रैली में समुदाय के लोगों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, आदिवासी एकता जिंदाबाद जैसे नारे बुलंद किये।मौके पर दर्जनों लोग शामिल हुए।