केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का रांची राजभवन के समक्ष महापड़ाव 10 अगस्त को
खलारी कोयलांचल से सैकड़ों कोयला मजदूर होंगे शामिल
खलारी।केंद्र सरकार के मजदूर,किसान एवं आम जन विरोधि निति के खिलाफ सीटू से संबद्ध एनसीओईए युनियन ने बुधवार को चुरी कोलियरी मे बैठक किया ।उसके बाद एक मोटर साईकिल जुलुस निकला एवं सभा की।सभा को सम्बोधित करते हुए एनसीओईए के केंद्रीय कमिटी सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कोयला खदानो को एनएमपी के माध्यम से निजी मालिकों को सौपने जा रही है जो हमारे सरकारी उद्योग के लिए अच्छा नहीं है।आज कोयला उद्योग सरकारी क्षेत्र मे है इसलिए हमलोग अपनी एकता और ट्रेड यूनियनों के दबाव से एक अच्छा वेतन समझौता करवाने मे सफल हो पाये है नहीं तो इस मजदूर विरोधि सरकार से कोई उम्मीद नही था।वही सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू के झारखण्ड राज्य सचिव शैलेश कुमार ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार के मजदूर किसान एवं आम जनबिरोधी नीतियों के खिलाफ देश के केंद्रीय श्रमसंगठनों सहित 10 श्रमसंगठन एवं राज्य स्तर के स्वतंत्र फेडरेशनो ने पूरे देश व्यापी आंदोलन का बिगुल फुका है ।इसी क्रम मे 10 अगस्त को सभी राज्यों के राज्यपाल भवन के समक्ष एक दिवसीय महापड़ाव का आयोजन किया जा रहा है तथा जनजागरण के माध्यम से आम जनता तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा कि सरकार के नीति से आम आदमी कैसे प्रभावित हो रहे है।10 अगस्त को रांची मे होने वाले महापड़ाव मे भाग लेने के लिए सभी से अपील की गई। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शैलेश कुमार,शैलेन्द्र कुमार सिंह,रामप्रवेश राम,शिव प्रसाद पासवान,उदय कुमार सिंह,मोहन साव,महंगू महतो,दिलीप प्रसाद,महावीर करकट्टा, रामप्रसाद वेदिया,बबुआ दास, इस्लाम मियां सहित चुरी कोलियरी के बहुत मजदूर शामिल थे।