विश्व आदिवासी दिवस पर खलारी में किया गया पर वृक्षारोपण

Frontline News Desk
1 Min Read

विश्व आदिवासी दिवस पर खलारी में किया गया पर वृक्षारोपण

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

खलारी। विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बुधवार को बुकबुका के महावीर नगर स्थित फिल्टर प्लांट सह जलमीनार परिसर में फलदार वृक्ष के पौधे लगाए गए। पौधारोपण पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने की। उसके बाद पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। मौके पर बुकबुका पंचायत मुखिया पारसनाथ उरांव, शिवरत मुंडा,तेजी किस्पोट्टा, मलका मुंडा,चुरी मध्य पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, ग्राम प्रधान विनोद मुंडा और समाज सेवी रंथू उरांव ने भी अपनी बातें को रखा। इस अवसर पर विक्की उरांव, राजेश उरांव, मनोहर लकड़ा, अमित लोहरा, राजा केसरी, शिवलाल लोहरा आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
Share This Article