खलारी में अपराधियों की गोलीबारी

Frontline News Desk
1 Min Read

 

खलारी में अपराधियों की गोलीबारी

 

 

- Advertisement -

 

 

ख़लारी : थाना क्षेत्र के सीसीएल केडीएच कांटा घर के समीप बाइक से आये अपराधियो ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाया।घटना शनिवार की दोपहर साढ़े 11 बजे की है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दो बाइक पर हेलमेट पहने हुए चार अपराधी कांटा घर के समीप पहुँचे उसके बाद अपराधी ने कोयला लिफ्टर को खोज रहे थे इसी क्रम में अपराधियों ने पिस्टल निकाला तो वहाँ मौजूद लोग भागने लगे।उसके बाद अपराधियों ने चार गोली हवा में फायरिंग किया।उसके बाद भाग निकले।घटना की सुचना मिलने पर ख़लारी पुलिस एव सीआईएसएफ जवान भी कांटा घर पहुचे और घटना की जानकारी ली।उसके बाद सीआईएसएफ जवान के द्वारा जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इधर पुलिस भी अपराधियो की धर पकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है

Share This Article