SSP चंदन कुमार सिन्हा ने की पुलिस अधिकारीयों संग बैठक
RANCHI : राजधानी रांची के नए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रांची अंतर्गत थाना प्रभारियों के साथ परिचयात्मक बैठक किया। बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई जिसमें आम जनता के साथ एक बेहतर माहौल बनाकर अपराध पर नियंत्रण करने का प्रयास रहेगा, अपराध पर नकेल और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने में पुलिस किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतेगी, राजधानी को एक अपराध मुक्त माहौल देने की कोशिश करनी होगी, इसके अलावा राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने का भर्षक प्रयास रहेगा. उक्त बातें रांची के नए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को क्राइम मीटिंग के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा संसाधन में पुलिस और कितना बेहतर काम करेगी उस पर फोकस करने की जरूरत है। रांची पुलिस की शैली पर कोई सवाल ना उठाए इस पर भी हमें ध्यान देने की जरूरत है। एसएसपी ने कहा कि मेरे योगदान से कोई मिरेकल नहीं हो सकता है लेकिन वर्तमान के संसाधन में हम अच्छा कर सकते हैं। नए एसएसपी बनने के दूसरे दिन ही चंदन कुमार सिन्हा ने शहर भर के तमाम डीएसपी, थानेदार और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग की और एक दूसरे से रूबरू हुए।