हेंदेगिर के लोहरसा में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन

Frontline News Desk
2 Min Read

हेंदेगिर के लोहरसा में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन

बालक वर्ग मे लोहरसा और बालिका मे चेलंगदाग ने खिताब पर जमाया कब्जा

 

 

- Advertisement -

 

 

 

पिपरवार : कोयलांचल क्षेत्र के निकट पाताल पंचायत के लोहरसा में चल रहे मूरत गंझू स्मारक बालक/बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक समापन किया गया।फाइनल मैच बालक वर्ग मे लोहरसा और गाली टीम के बीच खेला गया,जिसमे लोहरसा पेनाल्टी शूट आउट मे 4 -3 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया।वही बालिका वर्ग में चेलंगदाग और लोहरसा के बीच मैच खेला गया,जिसमे चेलंगदाग 1-0 जीत दर्ज कर विजेता बनी।समापन समारोह के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।समापन के अवसर पर मेला सह रंगारंग नागपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया।जिसका उदघाटन रौशनलाल चौधरी ने फीता काटकर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोशन लाल चौधरी ने कहा कि पार्टी ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने और खेल के क्षेत्र में उन्हें हर संभव मदद करने का काम कर रहा है।इस तरह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करने की अपील की।इस मौके पर मुखिया नेहा लकड़ा,पंसस नितु कुमारी,पूर्व मुखिया इशाक एक्का,रविशंकर जायसवाल, मोहन कुमार,विनोद सिंह, रामचरण महतो,विनोद महतो,झरी गंझू,मुकेश मुंडा, प्रदीप मुंडा,संजय मुंडा,मोहन गोप,काशीनाथ महतो, सुखदेव गंझु,शलेम गंझु, नागेश्वर गंंझू,मोदर गंझू, सिकांत गंझू,विक्की मुंडा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

- Advertisement -
Share This Article