पिपरवार मे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निकाला गया स्वच्छता मार्च

Frontline News Desk
1 Min Read

विपिन नायक    रांची / पिपरवार

 

पिपरवार मे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत निकाला गया स्वच्छता मार्च

 

- Advertisement -

 

 

 

 

रांची :पिपरवार प्रबधंन के द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के तहत मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर स्वच्छता मार्च निकाला गया।महाप्रबधंक सीबी सहाय के नेतृत्व मे यह स्वच्छता मार्च बचरा चार नम्बर खेल मैदान से प्रारंभ हुआ जो बंसत विहार,चार नम्बर चौक,पटेल चौक, सब्जी मंडी,डीएवी स्कूल सहित अन्य जगहो का भ्रमण किया।इस दौरान स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत सहित कई प्रकार के नारे लगाया गया।वही स्वच्छता मार्च के तहत क्षेत्र के सभी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।जीएम सीबी सहाय ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के लिए स्वच्छता काफी जरूरी है।स्वच्छता से कई बिमारी और संक्रमण को दुर किया जा सकता है।इस मौके पर जीएम सीबी सहाय,एसओपी आलोक मनीष सोय, एसओसी सुमन कुमार, जीएसपी शर्मा,एके पाठक, अरूण कुमार महतो,हेमचन्द महतो,शिशिर गर्ग,सौमित सेनापति,उज्जवल कुमार, इस्लाम अंसारी,भीम प्रसाद मेहता,दिलिप गोस्वामी, अभय कुमार सिंह सहित कई सीसीएल अधिकारी, कर्मचारी और श्रमिक प्रतिनिधि मौजुद थे।

- Advertisement -

फोटो

Share This Article