स्थायी डायवर्सन नही बनने से ग्रामीणो को आवागमन में परेशानी
मैकलुस्कीगंज।हेसालौंग जोभिया मुख्य पथ पर पूल निर्माण के दौरान स्थायी डाईवर्सन नही बनने से नाराज ग्रामीणो ने विरोध जताया है।ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण के लिए सड़क को बाधित कर दिया गया है। हेसालौंग जोभिया पथ पर बूट फार्म के पास पूल निर्माण कार्य शुरू किया गया है। हेसालौंग जोभिया, डुमारो सहित आदि गांव के लोगो एव पूरे मैक्लुस्कीगंज के लोगों को कच्ची सड़क एव अस्थायी डाईवर्सन से आना जाना पड़ रहा है। लपरा मुखिया पुतुल देवी सहित पूरे मैक्लुस्कीगंज के लोगों ने नाराजगी व्यक्त कर कहा कि पुल बने लेकिन ग्रामीणो के आवागमन के लिए नदी में कलभट डालकर एक स्थायी डाईवर्सन बनाया जाय। ग्रामीणो ने बताया कि सवेंदक कर्मियों ने पुल के नीचे नदी में वैकल्पिक मार्ग बनाया है जो केवल अस्थायी रूप से है जिसमे केवल मिट्टी देकर बनाया गया है वही पानी का जमाव बढ़ता जा रहा है जो डाईवर्सन के ऊपर से भी जा सकता है जबकि प्रतिदिन इस सड़क से काफी संख्या में ग्रामीण एव पर्यटक आते रहते हैं ऐसे में अस्थायी डाईवर्सन से आवागमन करना जिससे दुर्घटना का भी भय बना रहता है।वहीं मुखिया पुतुल देवी ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क एव पुल बनना काफी खुशी की बात है लेकिन मैक्लुस्कीगंज एक पर्यटन क्षेत्र है ।यहां प्रतिदिन काफी संख्या में घूमने के लिए पर्यटक आते हैं ऐसे में पूरा सड़क बन्द कर देना उचित नही है।जगृति बिहार, जोभीया, डुमारो सहित कई गांव के ग्रामीणो के लिए यही सड़क से आवागमन होता है इसलिए एक स्थायी डाईवर्सन बनाया जाय ताकि किसी ग्रामीण को आने जाने में दिक्कत नही हो।