कॉउन्सिल ने पिपरवार महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र

Frontline News Desk
1 Min Read

कॉउन्सिल ने पिपरवार महाप्रबंधक को सौंपा मांग पत्र

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

पिपरवार। एससी एसटी बीसी इम्प्लाइज कॉर्डिनेशन काउंसिल के द्वारा सीसीएल उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन और क्षेत्रीय सचिव रतन लाल के नेतृत्व में पिपरवार महाप्रबंधक सीबी सहाय को 30 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया और जल्द बैठक कर के उन मांगपत्र पर चर्चा एवं समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया गया। मांगपत्र सौंपने में मुख्य रूप से,प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम,रामचंद्र उरांव,एसडी राम,रोशन गुप्ता,अंजनी सिंह,बीरेंद्र महतो,गणेश भुइया,रंथु गंझु ,दिलीप गंजू,,शंभू राम,बीरू मुंडा,शिव नारायण लोहरा,ताहिर अंसारी,बाबूलाल उरांव,सुखदेव राम,राहुल राम,नंद किशोर,फिरोज खान, पाचू गंजू आदि लोग शिमिल हुवे।

Share This Article