छापर बालू घाट से अवैध बालू का उठाव बीते 5 दिनों जारी, सैकड़ो हाइवा रात भर ढ़ोते है बालू

Frontline News Desk
2 Min Read

विजय मिश्रा,रांची

छापर बालू घाट से अवैध बालू का उठाव बीते 5 दिनों जारी, सैकड़ो हाइवा रात भर ढ़ोते है बालू

 वाहन दुर्घनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

रांची/बुढ़मू : छापर बालू घाट से अवैध बालू का उठाव शुरू हो चूका है,रोजाना 150 हाइवा वाहन ढ़ोते है अवैध बालू, जो रांची व आसपास के इलाकों मे खपाया जा रहा है.NGT के कारण महीनों से बंद बालू घाट से अवैध बालू ढूलाई एक बार फिर शुरू होने से क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन चूका है.अबतक बालू घाटों की नीलामी नहीं हो पायी है ऐसे मे बालू घाटों से बालू की ढूलाई करना पूर्णतः अवैध है,अब यह किनके इशारे पर हो रहा है यह तो जाँच का विषय है. परन्तु इस बेतहासा बालू ढुलाई का परिणाम है की अभी तक दो हाइवा वाहन दुर्घटना हो चुकी है हलांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है पहला दुर्घटना मांडर थाना क्षेत्र स्थित मुरवे पुल के पास हुई थी वहीं दूसरा दुर्घटना सोमवार की सुबह बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयजम के पास हुई है.जिसमे हाइवा पलट गया है.जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी है बहरहाल अब देखना है की बालू का यह अवैध धंधा बंद होता है या पूर्व की तरह जारी रहता है.बताते चले की दुर्घटना मामले को कुछ सफेदपोस मामले को रफा दफा करने मे लगे है.

 

 

- Advertisement -

स्टॉक लाइसेंस, और उठाव घाट से : स्टॉक लाइसेंस है पर उठाव बालू घाट से होता है यह कितना वैध है यह स्वयं ही अंदाजा लगा सकते है. बालू घाटों का यह खेल वर्षो पुराना है झारखण्ड मे सिर्फ बालू का स्टॉक लाइसेंस जारी होता है अब यह बालू का स्टॉक कहाँ से आता है यह बड़ा सवाल है?? यहाँ सरकार को करोड़ो का राजस्व का नुकसान होता है वही कुछ चंद लोग मालामाल होते है. यहाँ झारखण्ड को लुटा जा रहा है जिसे देखने वाला आज कोई नहीं है.

Share This Article