सड़क दुर्घटना मे दो की मौक़े पर हुई मौत, एक गंभीर

Frontline News Desk
2 Min Read

सड़क दुर्घटना मे दो की मौक़े पर हुई मौत, एक गंभीर

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

 

 

- Advertisement -

 

 

 

बुढ़मू : तेज रफ्तार ने ली दो की जान,मृतक करमा गंझु (28वर्ष )छोटू गंझु (30वर्ष) नवदा निवशी है वहीं घायल विक्रम गंझु भी नवदा का रहने वाला है, वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका प्राथमिक इलाज बुढ़मू सीएचसी मे कर रिम्स रेफर कर दिया है.सूत्रों की माने तो तीनो एक बाईक मे सवार होकर मेला से लौट रहा था इसी दौरान बड़े वाहनों ने अपने चपेट मे ले लिया जिससे मौक़े पर दो लोगो की मौत हो गयी वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं दूसरी और पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भेज दिया

बड़े वाहनों का प्रकोप जारी : यहाँ बताते चले की हाइवा, ट्रबो व ट्रेक्टरों का तेज रफ्तार बन रहा है लोगो के लिए काल,लोग असमय मौत के मुँह मे समाते जा रहे है और इसका एकमात्र कारण तेज रफ्तार से वाहनों का परिचालन है. रात होते ही दर्जनों वाहन बालू लोड कर तेज रफ्तार से वाहनों का परिचालन करते है जिसका परिणाम आम लोग अपनी जान गवाँ बैठते है.

- Advertisement -

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल : जैसे ही मौत की सुचना परिजनों को मिला उनका रो रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है की इस रूट मे वाहनों का तेज गति मौत का कारण बनता जा रहा है. जिसपर अंकुश लगाना जरुरी है.

 

 

- Advertisement -

 

रामजीत गंझु ने दिया मानवता का परिचय : दुर्घटना की सुचना मिलते ही मौक़े पर मौजूद लोगो ने फोटो वीडियो बनाने मे व्यस्त थे तो उसी दौरान मौक़े पर मौजूद आजसू नेता रामजीत गंझु ने पहले घायल को अस्पताल पहुंचाने का काम कर मानवता पेश किया है.इस दौरान उन्होंने लोगो से अपील की है की किसी भी दुर्घटना मे घायल को पहले अस्पताल पहुंचाने का काम करें ताकि उनकी जिंदगी बच सके.

Share This Article