पिपरवार में एटक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस

Frontline News Desk
3 Min Read

BIPIN NAYAK, RANCHI

 

पिपरवार में एटक ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस

 

- Advertisement -

 

 

RANCHI : सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के अशोक परियोजना में अल्पाहार अवधि में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस के आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस के रूप में एटक के द्वारा कार्य स्थल पर मनाया गया ।सर्वप्रथम उत्तराखंड के उत्तरकाशी सुरंग में कार्य के दौरान 18 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर आने पर एवं उन्हें धैर्यपूर्वक कठिन समय में हौसला रखने के लिए बधाई दी गई ।साथ-साथ बचाव कार्य में लगी राज्य सरकार एवं एनडीआरफ एवं कोल इंडिया के डब्लू सी एल के जी एम रेस्क्यू दिनेश बिश्नोई एवं डिप्टी मैनेजर रेस्क्यू मिस्टर विष्णु को बधाई दी गई ।मौके पर उपस्थित एटक नेता कामरेड अरविंद शर्मा ने संक्षिप्त शब्दों में कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन बहुत ही शर्म एवं चिंता की बात है परंतु फिलिस्तीनियों के ऊपर जो गाजा में सितम इजरायली सेना के द्वारा ढाया जा रहा है, आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है यह चरम सीमा लांघ चुका है। अब तक लगभग 13000 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है जिसमें 40% बच्चे हैं ।अस्पताल, एंबुलेंस, स्कूल ,पानी ,बिजली, व अन्य सुविधाओं पर हमला किया जा रहा है यह मानवता को नष्ट करने जैसा कार्य है ।लोगों के घरों को ध्वस्त करने के कारण लोग आश्रयहीन हो गए हैं यह सब हमास से लड़ने के नाम पर हो रहा है जो कि अमेरिका_ इजरायल की गठजोड़ की देन है। उनकी तेल, गैस ,और अन्य संसाधनों पर कब्जा करने की चाल है। इसलिए उन्होंने राजनीतिक और आर्थिक एजेंडा चलाया है। हम सभी सजग मेहनत कश आवाम को इस वास्तविकता से अवगत होने की जरूरत है।

 

 

- Advertisement -

मौजूदा केंद्र की सरकार का नेतान्यू प्यार हमें विश्वस्तर पर ग्लोबल साउथ में अलग-अलग करता चला जा रहा है ।हमें युद्ध विराम की विश्व व्यापी मांग का समर्थन करना चाहिए एवं फिलीस्तीन को फिलिस्तीनियों की मातृभूमि के रूप में देखा जाना चाहिए
उपस्थित _ साहब राम सतनामी ,योगेंद्र सिंह, हेमराज प्रजापति, कैलाश राम, कलामुद्दीन, एन के प्रसाद, रेघनी देवी ,मुनिया कुमारी, फूलमानी देवी, हरिओम कुमार, रोहित कुमार ,नकुल महतो ,चंदन मेहता ,राहुल कुमार, सत्येंद्र चौहान, सहित कई लोग मौजूद थे।

Share This Article