हवाई फायरिंग से  दहला हिसरी,जाँच जारी 

Frontline News Desk
1 Min Read

हवाई फायरिंग से  दहला हिसरी,जाँच जारी, तीन खोखा बरामद

 

बुढ़मू – ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में सोमवार 4 दिसम्बर की दोपहर लगभग दो बजे गोलियों की आवाज से गांव दहल उठा। जानकारी के अनुसार गांव में एक जमीन पर रांची के एक व्यक्ति द्वारा चहारदिवारी का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच एक मोटरसाइकिल से आए तीन अज्ञात अपराधियों ने आठ राउंड हवाई फायरिंग करते हुए काम को बंद करा दिया गया। कुछ समय के लिए धटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगांव थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर तीन खोखा बरामद कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद सभी मजदूर भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share This Article