सर जे.सी. अकादमी स्कूल ठाकुरगाँव ने चलाया स्वछता अभियान, शामिल हुए युको बैंक के शाखा प्रबंधक
बुढ़मू : सर जे.सी. अकादमी स्कूल ठाकुरगाँव में युको बैंक ठाकुर गांव शाखा की ओर से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमे शाखा प्रबंधक एवं सभी बैंककर्मी उपस्थित थे,उपस्थित बैंककर्मियों व स्कूल के छात्राओं सहित शिक्षको के सहयोग से विद्यालय परिसर व आसपास के इलाकों मे साफ सफाई अभियान चलाया, इस दौरान स्कूल के बच्चों ने परिसर के अंदर और बाहर साफ किया।मौक़े पर
शाखा प्रबंधक दिपेन आनंद टोप्पो
ने उपस्थित छात्रों को आपने सम्बोधन मे कहा की स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। स्वच्छता रखने से न तो बीमारियाँ बढ़ती हैं, न पेयजल और खाद्य पदार्थ दुषित होते हैं और न पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे मानव जीवन सुखमय बनता है। अत: मानव के लिए स्वच्छता सब तरह से आवश्यक है।इसलिए हमें आपने आसपास के इलाकों की सफाई करनी चाहिए. और स्वछ रखना चाहिए. मौक़े पर शाखा प्रबंधक दिपेन आनंद टोप्पो सहित राजीव कुमार, अश्विन लकड़ा, सुभाष कुमार, नवीन एक्स सहित छात्र छात्राये व शिक्षक उपस्थित थे.