बुढ़मू थाना के नए थानाप्रभारी रामजी कुमार ने लिया पदभार

Frontline News Desk
1 Min Read

रामजी कुमार ने लिया पदभार

 

बुढ़मू : बुढ़मू थाना के नए थाना प्रभारी रामजी कुमार ने वर्तमान थाना प्रभारी कमलेश राय से लिया पदभार, पदभार देने के पश्चात पूर्व थाना प्रभारी कमलेश राय ने बुके देकर स्वागत किया,साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की,इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए रामजी कुमार ने कहा की मेरी पहली प्राथमिकता विधि व्यवस्था को लेकर होंगी, साथ ही पुलिस- पब्लिक रिलेशन को मजबूत करेंगे.अपराधों पर अंकुश लगाया जायेगा.मौक़े पर भाजपा नेता सह समाजसेवी मोहन जायसवाल,बुढ़मू  अंजुमन कमिटी के सदर मुस्ताक अंसारी ने शॉल ओढाकर व गुलदस्ता देकर रामजी कुमार का स्वागत किया.

 

- Advertisement -

 

 

तस्करी को रोकने को लेकर रहेगी एक चुनौती : वर्तमान थाना प्रभारी रामजी कुमार पर कोयला, बालू, लकड़ी, गांजे सहित अन्य तस्करी को लेकर एक चुनौती रहेगी, लगातार हो रहे अवैध तस्करी पर कैसे अंकुश लगाएंगे ये तो आनेवाला वक़्त ही बताएगा परन्तु वर्तमान मे रामजी कुमार के लिए यह एक  बड़ी चुनौती रहेगी.

Share This Article