छापर बालू घाट से अवैध बालू की तस्करी जारी.
बुढ़मू : अवैध बालू की तस्करी जारी है,छापर व चूरूगड्ढा बालू घाट से सैकड़ो ट्रेक्टरों से ढोया जा रहा है अवैध बालू, शाम 5 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सैकड़ो ट्रेक्टरों से बालू ढोने का नजारा सहज ही देखने को मिल जायेगा.अवैध बालू की तस्करी को लेकर थोड़ी बहुत कार्रवाई कर खाना पूर्ति भले ही कर दी जाती रही है, परन्तु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बुढ़मू के वर्तमान थाना प्रभारी का तबादला हो चूका है,अब नए थाना प्रभारी रामजी कुमार ने गुरुवार शाम मे चार्ज ले चुके है,अब देखना है की इस अवैध तस्करी पर किस प्रकार से विराम लगाया जा सकता है.
यही नहीं छापर व चूरूगड्ढा से ट्रबो, ट्रेक्टरों दुपहिया वाहनों मे भर भर कर अवैध तरीके से कोयले की भी तस्करी की जाती है. तस्कर तस्करी को लेकर रात भर रेकी भी करते है. जिससे वह पुलिस की पकड़ मे आने से बच सके.मामला बालू व कोयले तक यहाँ सिमित नहीं है यहाँ बड़े मात्रा मे लकड़ी की भी तस्करी होती है