टीपीसी नक्सलियों ने की हवाई फायरिंग ,पर्चा छोड़कर दी धमकी

Frontline News Desk
1 Min Read

टीपीसी नक्सलियों ने की हवाई फायरिंग ,पर्चा छोड़कर दी धमकी

 

 

 

- Advertisement -

 

टंडवा (चतरा)  : थाना क्षेत्र के
उतराठी में मंगलवार शाम को अज्ञात चार नकाबपोश टीएसपीसी नक्सलियों ने दो बाइक पर सवार होकर सड़क निर्माण स्थल में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुवे नक्सली पर्चा छोड़कर संवेदक को काम बंद करने की चेतावनी दिया है। छोड़े गए पर्चे में बिना मैनेज किये काम चालू रखने पर फौजी कार्रवाई करने की बातें कही गई है। वहीं धमकी भरे पर्चे में उत्तरी दक्षिणी सीमांत के जोनल कमांडर बलवंत का नाम लिखा हुआ है। बहरहाल,घटना की सूचना पाकर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में टंडवा पुलिस घटनास्थल में पहुंच कर पूरे मामले की गहनता जायजा लिया है।साथ हीं पूरे मामले की पड़ताल करते हुवे अपराधियों के धरपकड़ हेतु संभावित जगहों में छापामारी कर रही है।

Share This Article