होन्हे गांव के दर्जनों भू-रैयतों ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन, न्याय की लगाई गुहार
गोदावरी नामक कंपनी पर रैयतों ने लगाया फर्जीवाड़ा के बदौलत ज़मीन हासिल करने का आरोप
टंडवा (चतरा) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फर्जी तरीके से भू-माफियाओं द्वारा जमीनों का अधिग्रहण व कब्जा करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा सनसनीखेज मामला प्रखंड क्षेत्र स्थित होन्हे गांव के दर्जनों भू-रैयतों द्वारा गुरुवार को उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों को दिये गये लिखित आवेदन में सामने आया जिसमें प्राइवेट रेलवे साइडिंग के लिए गोदावरी नामक कंपनी द्वारा गुपचुप व फर्जी तरीके से जमीनों का अधिग्रहण करने के आरोप लगाये गये हैं, जिसपर विभागीय कार्रवाई की मांग फरियादियों ने की है। दिलचस्प तो यह है कि भू-माफियाओं व राजस्व कर्मियों के गठजोड़ से भूमि क़ब्जे होने के कई मामले अबतक सामने आ चुके हैं। वहीं उपरोक्त मामले में बताया गया कि न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद भी कई तथ्यों को छिपाकर जमीन की बिक्री व म्यूटेशन तक कराये गये हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को गोदावरी नामक कंपनी के कुछ कर्मी अपने मातहतों का सहारा लेकर बगैर रैयतों को जानकारी दिये भूमि मापी करवाने का प्रयास करने लगे। जिसकी भनक लगने हीं पुरजोर विरोध करते हुवे भू-रैयतों ने सभी को मौके से खदेड़ दिया। हालांकि, फर्जीवाड़ा होने से हतप्रभ व परेशान भू-रैयत अब प्रशासन से न्याय व माफियाओं पर कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। जानकारी देते हुवे होन्हे निवासी भुक्तभोगी लालकिशुन यादव ने बताया कि खाता 12,19 एवं 32 की भूमि पर न्यायालय में टाइटल सूट केस संख्या 108/2019 विचाराधीन है। फरियादियों में अन्दू गंझू, प्रकाश यादव, सुरेंद्र यादव, त्रिवेणी यादव, विनोद यादव, चुरामन गंझू, प्रभु यादव, मुकेश यादव समेत दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।सूत्रों की मानें तो अंचल में भू-माफियाओं का सिंडिकेट हावी है जिसकी जड़ें काफ़ी गहरी है। आवेदन की प्रतिलिपि विधायक, पुलिस अधीक्षक, पुलिस- उपाधीक्षक, एसडीओ, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को दी गई है।