विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

Frontline News Desk
1 Min Read

बुढ़मू /ठाकुरगांव : थाना क्षेत्र में विद्यादायिनी माँ सरस्वती की पूजा बुधवार को हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया। पूजा का मुख्य आकर्षण बुढ़मू /ठाकुरगांव/उमेडंडा रहा । यहां विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाकर माँ सरस्वती की पूजा की जाती है साथ ही विद्युत सज्जा भी काफी मनमोहक की जाती है। यहां मुख्य रूप से, सीएसी क्लब बुढ़मू,श्री वीणा संघ,विष्णु चौक,शारदा संघ निराला चौक,न्यू स्टार क्लब, बैंकमोड़,ब्लू डायमंड क्लब बाजारटांड़,न्यू इलेवन क्लब मंडाटांड़,किशोर संघ मिलन चौक,विवेकानंद युवा क्लब,चापाटोली,युवा क्लब हिसरी समितियों द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाकर माँ शारदे की पूजा अर्चना की जा रही है। साथ ही क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में भी सरस्वती पूजा हर्षोल्लास पूर्वक की जा रही है।

दूर दराज से आते हैं श्रद्धालु…….
बुढ़मू,ठाकुरगांव में आयोजित सरस्वती पूजा को देखने काफी दूर दराज से भी श्रद्धालु आते हैं। यहां रामगढ़, लातेहार, चतरा, मांडर, चान्हो, खलारी समेत अन्य जगहों से श्रद्धालु यहां के पांडालों व विद्युत सज्जा को देखने आते हैं। यहां प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को किया जाएगा। विधि व्यवस्था की कमान बुढ़मू मे थाना बुढ़मू रामजी कुमार,ठाकुर गांव मे थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार संभाले हुए हैं।

Share This Article