बुढ़मू व आसपास दहशत फैलाने वाले 3 टीएसपीसी चढ़े पुलिस के हत्थे

Frontline News Desk
5 Min Read

बुढ़मू व आसपास दहशत फैलाने वाले 3 टीएसपीसी चढ़े पुलिस के हत्थे।

 

6 अन्य उग्रवादियों की तलाश जारी

 

- Advertisement -

 

 

बुढ़मू : थाना आसपास के इलाकों में पिछले डेढ़ दो सालो से टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के नाम से छोटे कारोबारी,व्यापारी,ठेकेदारों से लेवी वसूलने,जगह जगह हथियार चमकाने, व गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले टीएसपीसी के तीन उग्रवादियों को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।साथ ही वर्तमान संगठन में सहयोग करने वाले अन्य 6 उग्रवादियों का भी उद्भेदन करते हुए पुलिस ने सभी के विरुद्ध 17 सी एल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लगातार छापामारी कर रही है।
गिरफ्तार उग्रवादियों में हरी गंझू ऊर्फ बहुरा गंझू,मक्का बुढ़मू प्रमोद बैठा बुढ़मू ,तथा एक अन्य शामिल हैं।गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक केटीएम बाइक JH01FA6705, मोबाईल सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किया है।
पुलिस के समक्ष दिए बयान में पिछले दिनों चकमे मोड़ में एक युवती से छेड़छाड़ करने व लोगों से मारपीट कर फायरिंग करने मामले पर अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए थाना क्षेत्र में हुए दर्जनों उग्रवादी गतिविधि में भी शामिल होने की बात बताई है
दिए बयान के अनुसार चकमे मोड़
फायरिंग, में टीएसपीसी का शीर्ष नक्सली राहुल गंझु ऊर्फ खलील भी शामिल था जो पुलिस की छापेमारी के दौरान भागने में सफल रहा ।

 

 

- Advertisement -

 

क्या था मामला :बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे मोड़ के पास तीन बाईक सवारों ने हवाई फायरिंग करते हुए दो व्यक्तियों को बंदूक के बट से मार कर घायल कर दिया था,घटना 17 फरवरी शनिवार दोपहर में बुढ़मू राय रोड में बुढ़मू के पास स्थित पेट्रोल पंप में तीन बाईक में सवार होकर 9 अपराधीयों द्वारा पेट्रोल पंप से फूल टंकी पेट्रोल लिया था,पैसा मांगने पर हथियार का भय दिखाकर बगैर पैसा दिये साप्ताहिक बाजार बुढ़मू की ओर चले गये थे, वहां टमाटर बिक्री कर रहे एक किसान के साथ भी मारपीट किया था इसके बाद चकमे की ओर जाने लगे, इसी दौरान बाईक से मांडर से कोठा अपनी बहन के देवर के साथ बहन के घर जा रही एक युवती से छेड़छाड़ करने लगे थे,इसे देखकर बाईक सवार ने चकमे मोड़ के पास बाईक को रोक दिया था  9 अपराधी चकमे मोड़ के पास बाईक से उतरे और बाईक सवार कोठा निवासी विकास लोहरा के सिर पर पिस्टल के बट से मार दिया था,घटना देखकर आस पास के लोग वहां जुटने लगे थे,लोगों को जुटता देखकर एक अपराधी ने हवाई फायरिंग की और वहां से फरार हो गये। इस दौरान बीचबचाव करने वाले एक व्यक्ति के सिर में भी चोट लगी थी । सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया था । थाना प्रभारी रामजी कुमार ने सीसीटीवी के माध्यम से उग्रवादियों की शिनाख्त कर इनकी गिरफ्तारी की। साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.

पुलिस को दी थी चुनौती :टीएसपीसी उग्रवादियों ने सारेशाम गोलिबारी कर पुलिस के लिए चुनौती दे दी थी. लगातार हुए फायरिंग की घटना से क्षेत्र मे दहशत व्याप्त हो गया था, इस दौरान रामजी कुमार ने नए थाना प्रभारी के रूप मे अपना योगदान दिया था, आते ही इस प्रकार की उग्रवादी घटना ने उनकी नींद उड़ा दी थी, उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए मामले का उद्दभेदन करते हुए उग्रवादियों को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है. हलांकि यह घटना उनके लिए काफी चुनौती पूर्ण था.

- Advertisement -

लेवी को लेकर लगातार बुढ़मू क्षेत्र मे उग्रवादी है सक्रिय :बुढ़मू क्षेत्र मे लेवी को लेकर लगातार सक्रिय है टीएसपीसी उग्रवादी, कोयला, बालू, ईंट भट्टा, जमीन माफियाओ से लेवी लिया जाता रहा है. और लेवी को लेकर फायरिंग सहित आगजनी जैसे मामले सामने आते रहे है. हलांकि रामजी कुमार के चार्ज लेते ही उग्रवादियों पर कार्रवाई से उग्रवादियों का मनोबल टूटता नजर आ रहा है.

Share This Article