पत्रकार पर जानलेवा हमला, DGP से लगाई गुहार
Ranchi : बुंडू के पत्रकार आशिष कुमार प्रमाणिक पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला किया. आशिष को बुंडू स्थित उनके घर से बाहर बुलाकर यह हमला किया गया. इस संबंध में आशिष ने स्थानीय थाना से लेकर डीजीपी तक लिखित शिकायत दी है. आशिष ने बताया कि बुंडू के नदी घाट से अवैध बालू खनन और परिवहन को लेकर उन्होंने खबर प्रकाशित की थी. जिससे बौखलाए बालू माफियाओं ने उनपर हमला कर दिया. लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि आशिष जब एफआईआर दर्ज कराने थाना गए तो वहां उल्टे उनपर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया. आशिष ने बताया कि उनपर चैन छिनताई, रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. जो बिल्कुल गलत और बनावटी है.