पुलिस के हत्थे चढ़ा टीएसपीसी का उग्रवादी
बुढ़मू : एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी की सब्जोनल कमाण्डार राहुल गंझु अपने दस्ते के साथ बुढ़मू और ठाकुरगांव इलाके में कई उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए पहुँचा हैं।एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में बुढ़मू और ठाकुरगांव थाना पुलिस एवं एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर ,सीरम जंगल से प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सब्जोनल कमाण्डार राहुल गंझु के दस्ते के एक उग्रवादी सिरम निवशी दिलेश्वर गंझु (25वर्ष)को गिरफ्तार करने मे सफल हुए, इस दौरान दो अन्य भागने मे सफल रहे।बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने बताया की छापेमारी के दौरान चोरी के अपाचे बाईक मे सवार तीन उग्रवादी पुलिस को देख भागने लगे जिसे पीछा कर एक उग्रवादी को धर दबोच गया, वहीं दो अन्य जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले. अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर खबर लिखें जाने तक छापेमारी अभियान जारी था.उग्रवादी के साथ चोरी का एक अपाचे बाईक बरामद की गई है छापेमारी मे खलारी डीएसपी आर एन चौधरी, बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार, ठाकुर गांव थाना प्रभारी विनीत कुमार सहित थाना के जवान शामिल थे.