पूर्ववर्ती छात्र संघ 1999 ने टाऊन हॉल में की बैठक, मनाया होली मिलन समारोह
टंडवा (चतरा) : रविवार को टाउन हॉल टंडवा में स्कूल फ्रेंड्स ग्रुप 1999 के सदस्यों ने बैठक कर जमकर होली का जश्न मनाया।संयोजक अमित कुमार गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पवन कुमार चौरसिया,सचिव अजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष पारस गुप्ता, उप सचिव श्रवण सिंह, कोषाध्यक्ष बलराम गुप्ता, मॉनिटर रामकुमार भगत का चयन किया गया । बताया गया कि समूह सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध है। विशेष तौर पर आमलोगों के लिए चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराना, निर्धन लड़कियों की शादी में मदद आदि कराने के निर्धारित लक्ष्यों को बखूबी हासिल किया गया है। बैठक के पश्चात समूह के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगातार होली की बधाई दिए।