पिठौरिया थाना परिसर में सोमवार को ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

Frontline News Desk
2 Min Read

पिठौरिया थाना परिसर में सोमवार को ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

 

 

 

- Advertisement -

 

 

रांची//पिठौरिया : थाना परिसर में सोमवार को ईद,सरहुल, रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।  इसकी अध्यक्षता पिठौरिया थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने किया और कहा कि सभी पर्वों को मिलजुल कर मनाए।  आपस में खुशियां बांटे। अफवाहें ना फैलाएं। पुलिस को भी सहयोग करें। साथ ही कहीं कोई घटना हो जाए तो पुलिस को सूचित करें। कानून को अपने हाथ में ना ले। पिठौरिया समाजसेवी अनिल केसरी ने अपने सुझाव में कहा कि हमें सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए। हमारे भारत की सांस्कृतिक विशेषता है कि यहां पर सभी धर्म के लोग एक दूसरे समुदाय के धर्म को भी विशेष तौर पर सम्मान देते हैं। साथ ही मिलकर खुशियां मनाते हैं। यह हमारे भारत की विशेषता भी है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए हमें पर्व त्यौहार में किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचना चाहिए और अपनी नागरिक जिम्मेवारी निभाते हुए सभी धर्म का सम्मान कर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए । कहीं अशोभनीय घटनाएं हो जाती है तो थाना को सूचित करें। इसमें मुख्य रूप से  समाजसेवी मधु साहू, रामानंद प्रसाद, एनुअल हक अंसारी, बोला खान, फिरदौस अंसारी, पिठौरिया मुखिया मुन्नी मुंडा, लाल उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article